यूनान, राजधानी में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें
https://parstoday.ir/hi/news/world-i65086-यूनान_राजधानी_में_प्रदर्शनकारियों_और_पुलिस_के_बीच_झड़पें
यूनानी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच राजधानी एथेन्ज़ में संसद भवन के बाहर झड़पें हुईं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १७, २०१८ २०:३६ Asia/Kolkata
  • यूनान, राजधानी में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें

यूनानी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच राजधानी एथेन्ज़ में संसद भवन के बाहर झड़पें हुईं।

एथेन्ज़ में संसद भवन के बाहर यूनानी प्रदर्शनकारियों और दंगा निरोधी बल के बीच झड़पें उस समय शुरु हुई जब विपक्षी दल नियो डेमोक्रेसी ने प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास के विरुद्ध संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जो विफल हो गया।

इस दौरान दंगा रोधी पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध शक्ति का प्रयोग किया जो संसद भवन के भीतर घुसना चाहते थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी फ़ायर किए।

यह प्रदर्शन इस समाचार के बाद शुरु हआ कि यूनान और मेसेडोनिया ने मेसेडोनिया के नाम के बारे में पिछले कई दशकों से जारी मतभेद समाप्त करने पर सहमति व्यक्त कर ली है। इस सहमति के अनुसार अब मेसेडोनिया के नाम रिपब्लिक आफ़ नार्थ मेसेडोनिया होगा।

एथेन्ज़ में विपक्षीय दलों का कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री सिप्रास की सरकार पर विश्वास नहीं है और वह यूनानी धरती का सौदा करने पर प्रधानमंत्री से बहुत नाराज़ हैं। बहुत से यूनानियों का कहना है कि मेसेडोनिया नाम का चयन यूनान की प्राचीन धरोहर की चोरी का प्रयास है। (AK)