अपने ही विवादित फैसले से पीछे हटे ट्रम्प
(last modified Thu, 21 Jun 2018 05:45:31 GMT )
Jun २१, २०१८ ११:१५ Asia/Kolkata
  • अपने ही विवादित फैसले से पीछे हटे ट्रम्प

प्रवासी परिवारों के बच्चों को उनके माता-पिता से अलग रखने के फैसले से अमरीकी राष्ट्रपति अब पीछे हट गए हैं।

रोएटर्ज़ के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प ने सीमा पर प्रवासी परिवारों को अलग करने पर रोक लगाने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर किये हैं।  हस्ताक्षर के बाद ट्रम्प ने कहा कि नया आदेश, परिवारों को एकसाथ रखने के बारे में है।

ज्ञात रहे कि प्रवासी परिवारों को अलग करने के विवादित फैसले के कारण पूरे संसार में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प की आलोचना की जा रही है।  ट्रम्प की इस नीति के अन्तर्गत 5 मई से 9 जून के बीच 2342 से अधिक बच्चों को उनके मां-बाप से अल कर दिया गया है।  इन बच्चों को एक स्थान पर रखा गया है जहां पर बच्चों के रोने और अपने मां-बात को याद करने की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।  बच्चों की इस स्थिति के कारण पूरे विश्व में ट्रम्प की आलोचना की जा रही है।

अन्तर्राष्ट्रीय दबाव के बाद और नए क़ानून पर हस्ताक्षर से पहले ट्रम्प ने यह कहा था कि हम किसी भी परिवार को अलग करना नहीं चाहते हैं।  उन्होंने कहा कि मैं एक एेसे आदेश पर हस्ताक्षर करने जा रहा हूं जो माता-पिता से बच्चों को अलग करने की समस्या को किसी सीमा तक समाप्त कर देगा।