अफ्रीकाः सहारा मरुस्थल में 13 हज़ार शरणार्थियों को फेंका गया!
(last modified Tue, 26 Jun 2018 13:14:10 GMT )
Jun २६, २०१८ १८:४४ Asia/Kolkata
  • अफ्रीकाः सहारा मरुस्थल में 13 हज़ार शरणार्थियों को फेंका गया!

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अलजीरिया ने गत 14 महीनों के दौरान 13 हज़ार से अधिक शरणार्थियों को सहारा मरुस्थल में छोड़ दिया और उन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

खबरों के मुताबिक अफ्रीका के सहारा मरुस्थल में छोड़े गये शरणार्थियों में कई महिलाएं, गर्भवती थीं। 

फ्रांस प्रेस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से लिखा है कि शरणार्थियों को बिना खाने और पानी के रेगिस्तान में छोड़ दिया गया और वह 48 डिग्री के तापमान में किसी आबादी तक पहुंचने के लिए कई दिनों तक पैदल चलने पर मजबूर हुए। 

अल्जीरिया ने इस प्रकार की रिपोर्टों का खंडन किया लेकिन उन शरणार्थयों की संख्या बताने से इन्कार कर दिया जिन्हें उसने अपने देश की सीमा से बाहर किया है लेकिन रिपोर्टों में जो वीडियो क्लिप दिखाया गया उस की पुष्टि की है। (Q.A.)