बेल्जियम ने सऊदी अरब को हथियारों का निर्यात रोका
बेल्जियम ने 2017 में सऊदी अरब को 15 करोड़ 30 लाख यूरो का हथियार रियाज़ को बेचा था।
बेल्जियम की सरकारी परिषद ने सऊदी अरब को हथियारों के निर्यात को बंद करने का आदेश जारी किया है।
समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार इस परिषद का आदेश मानवाधिकार के गुटों की शिकायतों के बाद जारी हुआ है।
इस परिषद के आदेश के बाद बेल्जियम में हथियारों का निर्माण करने वाले एफएन हरस्टल कारखाने के आठ उन समझौतों को निरस्त कर दिया गया है जिसके तहत यह कारखाना सऊदी अरब को हथियारों का निर्यात करने वाला था।
इस कारखाने ने पिछले साल सऊदी अरब को 15 करोड़ 30 लाख यूरो का हथियार रियाज़ को बेचा था।
बेल्जियम ने मानवाधिकार गुटों ने हालिया महीनों में सऊदी अरब द्वारा यमन पर अतिक्रमण की आलोचना की थी और इस देश की सरकार से सऊदी अरब को हथियार न निर्यात करने की मांग की थी।
सऊदी अरब ने अमेरिका, संयुक्त अरब इमारात और कुछ दूसरे देशों के समर्थन से 26 मार्च 2015 से यमन के खिलाफ युद्ध आरंभ किया था जो अब तक जारी है।
साथ ही सऊदी अरब ने निर्धन देश यमन का हवाई, ज़मीनी और समुद्री परिवेष्टन भी कर रखा है जिससे यमनी जनता को विभिन्न समस्याओं का भारी सामना है और सऊदी अरब के पाश्विक हमलों में अब तक 14 हज़ार से अधिक यमनी मारे जा चुके हैं।
ज्ञात रहे कि यमनी जनता के साहसिक प्रतिरोध के कारण सऊदी अरब और उसके घटक अब तक अपने किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सके हैं। MM