ईरान का रुख़ ज़िम्मेदारानाः रूस
रूस ने कहा है कि परमाणु समझौते में शामिल सभी देश, ईरान के ज़िम्मेदाराना रुख़ का स्वागत करते हैं।
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने शुक्रवार को वियना में परमाणु समझौते के संयुक्त आयोग के दसवें सत्र के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग हो जाने के बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति पर बड़ी सूझबूझ और ज़िम्मेदाराना रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि परमाणु समझौते से अमेरिका के निकल जाने के बावजूद ईरान ने परमाणु समझौते के संयुक्त आयोग के आयोजित होने वाले सत्र में विश्व समझौते के बाक़ी रहने पर बल दिया है।
लावरोफ़ ने कहा कि ईरान, हमेशा से सभी अंतर्राष्ट्रीय समझौतों का सम्मान करता रहा है। रूस के विदेश मंत्री का कहना था कि ईरान परमाणु समझौते के दूसरे पक्षों की मांग के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ सहयोग जारी रखेगा।
यह भी पढ़ेंः ईरान जेसीपीओए से नहीं निकलेंगाः लावरोफ़
उल्लेखनीय है कि ईरान और गुट 4 + 1 के विदेश मंत्रियों की उपस्थिति में परमाणु समझौते के संयुक्त आयोग की दसवीं बैठक 6 जून शुक्रवार को वियना में सम्पन्न हुई। इस बैठक में शामिल सभी देशों ने ईरान के साथ सहयोग के लिए प्रभावी आर्थिक चैनलों की रक्षा और उन्हें जारी रखने, तेल व गैस और पेट्रोकेमिकल वस्तुओं का निर्यात जारी रखने और इसी तरह समुद्री व हवाई यातायात जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया है। (RZ)