इंडोनेशिया में भूकंप से 82 लोगों की मौत
(last modified Mon, 06 Aug 2018 03:05:48 GMT )
Aug ०६, २०१८ ०८:३५ Asia/Kolkata
  • 5 अगस्त 2018 को इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप के मात्रम शहर में भूकंप के बाद एक अस्पताल से एंब्यूलेंस घटना स्थल की ओर रवाना होते हुए
    5 अगस्त 2018 को इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप के मात्रम शहर में भूकंप के बाद एक अस्पताल से एंब्यूलेंस घटना स्थल की ओर रवाना होते हुए

इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप में आए भूकंप से 82 लोगों की मौत हो गयी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।

रविवार की रात आए भूकंप से तबायी हुयी और लोगों में हलचल मच गयी। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गयी थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया लेकिन 2 गावों में समुद्र का पानी भर गया था।

अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7 थी और इसका केन्द्र बिन्दु ज़मीन के 10 किलोमीटर भीतर था। भूकंप के बाद 24 झटके महसूस किए गए।

5 अगस्त 2018 को इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप के लेन्दांग बाजुर मोहल्ले में एक औरत अपने बच्चे के साथ भूकंप से तबाह एक दीवार के मलबे के पास से गुज़रते हुए (रोयटर्ज़ के सौजन्य से)

 

इस भूकंप से लोम्बोक का मुख्य शहर मात्रम सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ, जहां भूकंप की वजह से बिजली कट गयी और मरीज़ों से मुख्य अस्पताल को ख़ाली कराया गया।

इस शक्तिशाली भूकंप का असर पड़ोसी द्वीप बाली में भी महसूस हुआ। बाली में लोगों में हलचल मच गयी और लोग सड़कों की ओर दौड़ पड़े।

एक स्थानीय नागरिक के शब्दों मेः "पहले भूकंप का घटका थोड़ी देर रहा जबकि दूसरे भूकंप का झटका 2 से 5 सेकन्ड तक रहा।"

5 अगस्त 2018 को बाली के केन्द्र देनपासर में भूकंप के कारण मलबे के नीचे दबी हुयी मोटरसाइकिलें

 

इस भूकंप से बाली से अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को नुक़सान पहुंचा लेकिन रनवे को किसी तरह का नुक़सान नहीं हुआ और थोड़ी देर बाद ही एयरपोर्ट पर काम शुरु हो गया।

ग़ौरतलब है कि लोम्बोक में यह भूकंप ऐसी स्थिति में आया है कि इससे एक हफ़्ते पहले इसी द्वीप में 6.4 की तीव्रता वाले भूकंप में 17 लोगों की मौत हो गयी थी और बड़े स्तर पर इमारतों को नुक़सान पहुंचा था।  (MAQ/N)