कैलिफोर्निया की आग इतिहास की पांचवी भीषण आग, सात हताहत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आग को राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी आपदा करार दिया है।
अमेरिका के उत्तर में स्थित कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है जिसके कारण 254,000 एकड़ क्षेत्र जलकर राख हो गया है तथा यह राज्य के इतिहास में पांचवी भीषण आग है।
कैलिफोर्निया के मंडोसिनो क्षेत्र में धधक रही आग के चलते हजारों लोगों को वहां से हटाया जा चुका है सोमवार तक इसकी वजह से 400 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में धुएं के काले बादल बने हुए थे।
कैलिफोर्निया के वन और अग्निशमन विभाग के अनुसार इस आग पर काबू पाने की हर कोशिश विफल होती दिखाई दे रही है लेकिन कर्मचारी हार नहीं मान रहे है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आग को राज्य के इतिहास की सबसे बड़ी आपदा करार दिया है।
व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अस्थायी आवास और घरों की मरम्मत की सुविधा प्रदान की जाएगी तथा उन्हें बहुत ही मामूली दरों पर कर्ज दिया जाएगा ताकि वे लोग अपना काम कर सकें। इस आग से पैदा होने वाली घटनाओं में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। MM