तुर्की ने अमेरिका को चेतावनी दी
(last modified Sun, 12 Aug 2018 05:03:39 GMT )
Aug १२, २०१८ १०:३३ Asia/Kolkata
  • तुर्की ने अमेरिका को चेतावनी दी

अमेरिकी अधिकारियों को जान लेना चाहिये कि तुर्की के लोग कदापि धमकी की भाषा के सामन घुटने नहीं टेकेंगे और पूरी शक्ति के साथ वाशिंग्टन के ग़लत दृष्टिकोणों के सामने डट जायेंगे।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने इस देश के विरुद्ध अमेरिकी प्रतिबंधों और धमकियों के जारी रहने के बारे में चेतावनी दी है।

फार्स समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार रजब तय्यब अर्दोग़ान ने इस देश की सरकार और राष्ट्र के विरुद्ध अमेरिकी दबावों एवं प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि खेद की बात है कि अमेरिकी अधिकारियों ने आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त एक पादरी की गिरफ्तारी को अपने नैटो के एक घटक पर प्राथमिकता दी है।

उन्होंने कहा कि उनके देश के विरुद्ध अमेरिकी धमकी और प्रतिबंध बहुत बड़ी गलती है और वह तुर्की में लोगों की अप्रसन्नता का कारण बनी है।

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उनके फैसले के परिणामों के बारे में चेतावनी दी और कहा कि अमेरिकी अधिकारियों को जान लेना चाहिये कि तुर्की के लोग कदापि धमकी की भाषा के सामन घुटने नहीं टेकेंगे और पूरी शक्ति के साथ वाशिंग्टन के ग़लत दृष्टिकोणों के सामने डट जायेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा था कि तुर्की में अमेरिकी पादरी को आज़ाद न किये जाने की आपत्ति में अमेरिका ने तुर्की से अल्मुनियम और लोहे के आयात पर टैरिफ दोगुना कर दी है।

इसी मध्य तुर्की के संसद सभापति ने अमेरिका पर विश्व में आर्थिक युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया है। स

माचार एजेन्सी आनातोली की रिपोर्ट के अनुसार बिन अली एलद्रिम ने अंकारा के विरुद्ध वाशिंग्टन के हालिया प्रतिबंधों की प्रतिक्रिया में कहा कि देशों के विरुद्ध अमेरिका की आर्थिक नीति विश्व को एक आर्थिक युद्ध की ओर ले जा रही है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने रूस, ईरान और तुर्की के संबंध में जो शत्रुतापूर्ण दृष्टिकोण अपनाया है वह इन तीनों देशों के मध्य अधिक सहकारिता का कारण बनेगा। MM

 

टैग्स