आस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री चुने गए इस देश के नए प्रधानमंत्री
(last modified Fri, 24 Aug 2018 09:30:00 GMT )
Aug २४, २०१८ १५:०० Asia/Kolkata
  • आस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री चुने गए इस देश के नए प्रधानमंत्री

स्काट मारिसन अब आस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री होंगे।

इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने पिछले ग्यारह साल में अपना छठा प्रधानमंत्री चुना है।  स्काट मारिसन को मैलकम टर्नबुल के स्थान पर प्रधानमंत्री चुना गया है।  ऑस्ट्रेलिया में सत्ताधारी लिबरल पार्टी में उठे विवादों के बीच मैल्कम टर्नबुल को शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया। उनकी जगह पार्टी ने स्कॉट मॉरिसन को अगला प्रधानमंत्री चुना है। टर्नबुल पर मध्यममार्गी होने और वोट शेयर में गिरावट की वजह से पार्टी स्तर पर ही पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था।  पार्टी के आंतरिक मतदान में मॉरिसन ने जीत हासिल की। उन्होंने टर्नबुल के खिलाफ आवाज उठाने वाली गृहमंत्री पीटर डटन को 45-50 के अंतर से हराया।   इससे पहले मैलकम टर्नबुल ने कहा था कि उन्हें एक याचिका मिली है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी पार्टी में बहुमत खो दिया है। ऐसे में उनकी पार्टी नया नेता चुनने का फैसला कर चुकी है।