अमेरिकी पुलिस का घिनौना चेहरा एक बार फिर आया सामने+ वीडियो
(last modified Wed, 05 Sep 2018 13:06:18 GMT )
Sep ०५, २०१८ १८:३६ Asia/Kolkata

पूरी दुनिया को मानवाधिकार का पाठ पढ़ाने वाला अमेरिका, आज एक ऐसे देश के रूप में पहचाना जाता है जहां प्रतिदिन मानवाधिकार की खुले आम धज्जियां उड़ाई जाती हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, ताज़ा एक मामले में अमेरिका के एक 25 वर्षीय अश्वेत युवक को इस देश की क्रूर पुलिस द्वारा इतना प्रताड़ित किया गया कि वह घावों की ताब न लाकर मौत की नींद सो गया। अमेरिकी मीडिया की ख़बरों के मुताबिक़, एक पच्चीस वर्षीय अश्वेत युवक को जिसका नाम जाशवा हार्वे था, अमेरिका के तासा शहर की पुलिस ने मौत के घाट उतार दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में, जो अमेरिकी पुलिस के हाथों मारे गए जाशवा हार्वे का ही बताई जा रही है देखा जा सकता है कि अमेरिकी पुलिस पहले उस युवक को गिरफ़्तार करने के लिए युवक पर इलेक्ट्रिक शॉकर से कई बार हमला किया। अश्वेत युवक इलेक्ट्रिक शॉकर से लगे शॉक को सहन नहीं कर सका और देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पुलिस द्वारा जाशवा हार्वे पर ऐसी स्थिति में इलेक्ट्रिक शॉकर से हमला किया गया था जब उसके पास किसी भी तरह का कोई हथियार नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने उस अश्वेत युवक को इतना अधिक इलेक्ट्रिक शॉकर से प्रताड़ित किया कि उसकी मृत्यु उसे अस्पताल ले जाने से पहले ही हो गई।

 

टैग्स