कच्चे तेल की क़ीमत 100 डालर तक पहुंच सकती है
ईरान पर अगले कुछ हफ़्तों के भीतर तेल प्रतिबंध लगाए जाने की अमरीकी तैयारियों के बीच विशेषज्ञों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि कच्चे तेल की क़ीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में 100 डालर प्रति बैरल के पार पहुंच जाएगी।
ब्लूमबर्ग मैगज़ीन के अनुसार ट्रैफ़ीगूरा तेल कंपनी का कहना है कि क्रिसमस तक तेल की क़ीमत 90 डालर और अप्रैल 2019 तक 100 डालर को पार कर जाएगी।
यदि तेल की क़ीमतें 100 डालर तक पहुंचती हैं तो वर्ष 2014 के बाद यह पहला अवसर होगा कि तेल की क़ीमतें 100 डालर प्रति बैरल की सीमा पर पहुंचेंगीं।
मर्क्यूरी ऊर्जा कंपनी के संस्थापक ने भी कहा कि अगले तीन महीने में तेल की क़ीमतें 100 डालर तक पहुंच सकती हैं इसलिए कि तेल के बाज़ार में ईरान के 20 लाख बैरल से अधिक तेल की भरपाई की क्षमता नहीं है।
सिंगापुर में तेल पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बोलते हुए कंपनी के संस्थापक डैनियल जैगी ने कहा कि तेल के बाज़ार के पास ईरान के 20 लाख बैरल से अधिक तेल की रिक्त जगह पूरी करने की क्षमता नहीं है इसलिए मेरा अनुमान है कि तेल की क़ीमतें 100 डालर प्रति बैरल तक पहुंच जाएंगी।
बहुत से टीकाकारों का मानना है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ईरान पर प्रतिबंध लगाकर अपना कोई लक्ष्य पूरा नहीं कर पाएंगे बल्कि वह उलटे सारी दुनिया के बाज़ार को नुक़सान पहुंचा देंगे।
अमरीका के भीतर भी बहुत से हल्क़ों का कहना है कि डोनल्ड ट्रम्प अपनी अनुभवहीन और विवेकहीन नीतियों से देश की छवि ही नहीं बल्कि राजनैतिक, कूटनैतिक और आर्थिक आधारों को नुक़सान पहुंचा रहे हैं।