अमरीका के खिलाफ फिलिस्तीनियों ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में ठोंका मुक़द्दमा
https://parstoday.ir/hi/news/world-i68601-अमरीका_के_खिलाफ_फिलिस्तीनियों_ने_अंतरराष्ट्रीय_अदालत_में_ठोंका_मुक़द्दमा
हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत ने बताया है कि फिलिस्तीनी प्रशासन ने हेग की अदालत में अमरीका के खिलाफ मुक़द्दमा दायर कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ३०, २०१८ १८:१४ Asia/Kolkata

हेग की अंतरराष्ट्रीय अदालत ने बताया है कि फिलिस्तीनी प्रशासन ने हेग की अदालत में अमरीका के खिलाफ मुक़द्दमा दायर कर दिया है।

फिलिस्तीन के विदेशमंत्री रियाज़ मालेकी ने कुछ दिनों पहले बताया था कि तेल अबीव से अमरीकी दूतावास को बैतुलमुक़द्दस स्थानान्तरित किये जाेन के अमरीका के खिलाफ शिकायत तैयार की जा रही है। संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में फिलिस्तीनी प्रमुख महमूद अब्बास द्वारा भाषण में यह कहे जाने के एक दिन बाद कि बैतुलमुक़द्दस दूतावास स्थान्तरित किया जाना, अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है, घोषणा की गयी है कि अमरीका के खिलाफ शिकायत की गयी है। हेग के अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने एक बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी है। दर अस्ल अमरीका ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन करते हुए अपना दूतावास तेलअबीव से बैतुलमुक़द्दस स्थानान्तरित किया है। ज़ायोनी शासन  ने सन 1948 में बैतुलमुक़द्दस के पश्चिमी भाग पर अधिकार कर लिया था और सन 1967 में अरबों से छे दिवसीय युद्ध के दौरान पूर्वी बैतुलमुक़द्दस पर भी क़ब्ज़ा कर लिया था और फिर पूरे बैतुलमुक़द्दस पर इस्राईल का अवैध क़ब्ज़ा है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने सन 1967 में प्रस्ताव नंबर 242, सन 1973 में प्रस्ताव नंबर 338, सन 1979 में प्रस्ताव क्रमांक 446, सन 1979 में प्रस्ताव नंबर 452  सन 1980 में प्रस्ताव नंबर 465 व 476 व 478सन 2002 में प्रस्ताव नंबर 1397, सन 2008 में प्रस्ताव नंबर 1850 और सन 2016 में प्रस्ताव नंबर 2334 सहित दसियों प्रस्तावों में फिलिस्तीनी क्षेत्रों विशेषकर बैतुलमुक़द्दस पर इस्राईल के अवैध अधिकार का विरोध किया है। प्रस्ताव नंबर 478 में सुरक्षा परिषद ने सभी देशों से मांग की है कि वह बैतुल मुक़द्दस में कूटनैतिक कार्यालय खोलने से दूर रहें लेकिन अमरीका ने इन सभी प्रस्तावों की अनदेखी करते हुए बैतुलमुक़द्दस में दूतावास खोल दिया जो कई अन्य अंतरराष्ट्रीय समझौतों का भी उल्लंघन है। फिलिस्तीनियों ने इसी लिए अमरीका के खिलाफ मुक़द्दमा दायर किया है और विश्व समुदाय का भी दायित्व है कि वह अमरीका पर अंकुश लगाए। (Q.A.)