शहबाज़ शरीफ़ 10 दिवसीय रिमांड पर नैब के हवाले
(last modified Sat, 06 Oct 2018 16:40:24 GMT )
Oct ०६, २०१८ २२:१० Asia/Kolkata
  • शहबाज़ शरीफ़ 10 दिवसीय रिमांड पर नैब के हवाले

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री और मुस्लिम लीग एन के प्रमुख शहबाज़ शरीफ़ को आशियाना हाउसिंग स्कैंडल की जांच के संबंध में 10 दिनों के रिमांड पर नेश्नल अकैउन्टबिलिटी ब्यूरो नैब के हवाले कर दिया गया।

लाहौर की अकैउन्टबिलिटी की अदालत के जज नजमुल हसन ने नैब की अपील पर सुनवाई की और दोनों वकीलों के तर्क सुनने के बाद शहबाज़ शरीफ़ को दस दिवसीय शारीरिक रिमांड की मंज़ूरी दी।

शहबाज़ शरीफ़ के वकील ने नैब की अपील का विरोध किया। शहबाज़ शरीफ़ ने अदालत के जज के सामने आरोपों का कड़ाई से खंडन करते हुए कहा कि मैंने कोई ग़ैर क़ानूनी काम नहीं किया बल्कि मुझे राजनैतिक तौर पर निशाना बनाया जा रहा है और समस्त आरोप निराधार हैं।

उनका कहना था कि मैंने हमेशा देश और राष्ट्र के विकास के लिए काम किया और लूटने वालों से करोड़ो रुपये उसूल करके राष्ट्रीय कोष में जमा कराए हैं। शहबाज़ शरीफ़ को अदालत से स्थानांतरित किए जाने के बाद दस दिवसीय शारीरिक रिमांड का सुरक्षित फ़ैसला सुना दिया गया। ज्ञात रहे कि नैब की ओर से शहबाज़ शरीफ़ के 15 दिवसीय शारीरिक रिमांड की अपील की गयी थी। (AK)