इन्डोनेशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 188 हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/world-i69431-इन्डोनेशिया_का_विमान_दुर्घटनाग्रस्त_188_हताहत
इन्डोनेशिया के संचार माध्यमों के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार सोमवार की सुबह लाएन एयर का एक यात्री विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट के बाद दुर्घटना का शिकार हो गया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct २९, २०१८ ११:०८ Asia/Kolkata
  • इन्डोनेशिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 188 हताहत

इन्डोनेशिया के संचार माध्यमों के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार सोमवार की सुबह लाएन एयर का एक यात्री विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट के बाद दुर्घटना का शिकार हो गया।

इन्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता से पांकल पिनांग शहर जा रहा एक घरेलू यात्री विमान सोमवार सुबह उड़ान भरने के 13 मिनट बाद समुद्र में गिरकर नष्ट हो गया।   इंडोनेशिया की आपदा राहत एजेंसी के प्रमुख सुतोपो पुर्वो के अनुसार इसमें 188 लोग सवार थे। विमान पर सवार लोगों में तीन बच्चों सहित 181 यात्री, दो पायलट और छह क्रू-मेंबर्स थे।  बताया जा रहा है कि इन्डोनेशिया का यह विमान, संपर्क टूटने वाली जगह से करीब दो नॉटिकल मील दूर कारावांग की खाड़ी में क्रै हुआ।

दैनिक जागरण के अनुसार सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त होने वाले इस विमान में इंडोनेशिया के वित्त मंत्रालय के 20 अधिकारी सवार बताए जा रहे हैं।  इंडोनेशिया एयर नेविगेशन के एक अधिकारी ने बताया कि विमान के उड़ान भरने के बाद पायलटों ने लौटने की अनुमति मांगी लेकिन इजाज़त मिलने के ठीक बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल का फ्लाइट से संपर्क कट गया।  इस हादसे की वजह अभी साफ नहीं है।

दुनियाभर की उड़ानों की जानकारी रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार के डेटा में लॉयन एयर फ्लाइट जेटी-610 स्थानीय समयानुसार सुबह क़रीब 6-20 पर टेकआफ के 13 मिनट के पश्चात समुद्र के ऊपर गुम होता दिखाया गया।  डेटा के मुताबिक, गायब होने से पहले प्लेन 5000 फीट की ऊंचाई तक पहुंच चुका था लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी ऊंचाई लगातार कम होती गई। संपर्क टूटने से ठीक पहले विमान करीब 3650 फीट की ऊंचाई पर था, साथ ही इसकी स्पीड भी बढ़ रही थी।