मलेशिया और इन्डोनेशिया ने की आॅस्ट्रेलिया के फ़़ेसले की आलोचना
आॅस्ट्रेलिया की ओर से अपने दूतावास को बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने के कैनबरा के फैसले की मलेशिया और इन्डोनेशिया ने कड़ी आलोचना की है।
मलेशिया के प्रधानमंत्री और इन्डोनेशिया के राष्ट्रपति ने सिंगापूर में आसेआन की बैठक में अलग अलग आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की। दोनो नेताओं ने इन मुलाक़ातों में कैनबरा की ओर से आॅस्ट्रेलिया के दूतावास को बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने के फैसले की निंदा करते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है।
मलेशिया के प्रधानमंत्री महातीर मुहम्मद ने स्काॅट मारिसन से भेंट में कहा कि उनकी इस कार्यवाही के नकारात्मक प्रभाव उनके देश के सामने आएंगे। उधर इन्डोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने आस्ट्रेलिया की सरकार से मांग की है कि वे फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करते हुए अपने दूतावास को बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करने के फैसले पर पुनर्विचार करें।
ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह देश अपने दूतावास को तेलअवीव से बैतुल मुक़द्दस स्थानांतरित करना चाहता है। उनके इस फैसले पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं।