ट्रम्प की नस्लभेदी नीति पर ओबामा की कड़ी प्रतिक्रिया
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने देश के वर्तमान राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की नस्लभेदी नीतियों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सख़्त आलोचना की है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्रम्प की विवादास्पद नस्लभेदी नीतियों की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति की नस्लवादी नीतियां और उनका अड़ियल रवैया इस बात का कारण बना है कि आज अमेरिका की समस्याएं कम होने के बजाए और अधिक बढ़ गईं हैं। ओबामा ने कहा है कि अमेरिकी जनता की दिन प्रतिदिन बढ़ती समस्याओं का कारण केवल यह है कि देश में आज नफ़रत और क्रोध का बाज़ार गर्म है।
इस बीच ट्रम्प की कड़ी आलोचना के बावजूद, ओबामा ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति का समर्थन भी किया और कहा कि टाइम मैग़ज़ीन की ओर से वर्ष के सबसे अच्छे व्यक्ति के चुनाव में जो नाम सबसे उपयुक्त होगा वह डोनल्ड ट्रम्प का नाम है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में जबसे डोनल्ड ट्रम्प सत्ता में आए हैं तबसे व्हाइट हाउस प्रशासन की ओर से अश्वेत विरोधी संगठनों के समर्थन में काफ़ी वृद्धि देखने को मिली है। अमेरिका में लगातार अश्वेतों के ख़िलाफ़ बढ़ती घटनाओं में तेज़ी आई। ज्ञात रहे कि अमेरिका में अश्वेतों के ख़िलाफ़ बढ़ती नस्लभेदी घटनाओं ने जहां संयुक्त राष्ट्र संघ ने वॉशिंग्टन को चेतावनी दी है वहीं कई अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने भी ट्रम्प प्रशासन द्वारा अश्वेत विरोधी गुटों के समर्थन की कड़ी आलोचना की है। (RZ)