अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ली सात साल की बच्ची की जान
अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ग्वाटेमाला की पलायनकर्ता सात वर्षीय बच्ची को उसके पिता के साथ 6 दिसंबर को न्यू मैक्सिको में गिरफ्तार किया था और उसे अमेरिकी पुलिस के हवाले करना चाह रहे थे।
अमेरिकी सीमा सुरक्षा बल ने ग्वाटेमाला की एक सात वर्षीय बच्ची को गिरफ्तार कर लिया जिसके कुछ घंटे बाद प्यास और आत्मिक झटका लगने के बाद वह अपनी जान से हाथ धो बैठी।
अमेरिकी समाचार पत्र वाशिंग्टन पोस्ट के अनुसार अमेरिकी सीमा के गश्ती बलों ने ग्वाटेमाला की पलायनकर्ता सात वर्षीय बच्ची को उसके पिता के साथ 6 दिसंबर को न्यू मैक्सिको में गिरफ्तार किया था और उसे अमेरिकी पुलिस के हवाले करना चाह रहे थे।
अमेरिकी समाचार पत्र के अनुसार इस बच्ची पर शारीरिक और मानसिक दबाव गिरफ्तारी के आरंभ से ही शुरू हो गयी थी और उसके शरीर का तापमान 41 डिग्री के निकट पहुंच गया था कि यह स्थिति भी उसकी मौत का कारण बनी।
ग्वाटामाले सहित केन्द्रीय अमेरिकी देशों के हज़ारों लोग हिंसा और निर्धनता जैसी समस्या से बचने के लिए पलायन करते हैं परंतु अमेरिका की वर्चस्ववादी नीतियों के कारण उन्हें दोबारा अपने देशों में जाने के लिए बाध्य होना पड़ाता है।
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पलायनकर्ताओं के खिलाफ कड़ाई से निपटने और बच्चों को उनके माता- पिता से अलग करने के आदेश के बाद पलायनकर्ताओं के लिए काफी समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं। अमेरिकी सुरक्षा बलों ने बल का प्रयोग करके सीमा पर पलायनकर्ताओं के प्रवेश को रोक रखा है। MM