अमरीकी रक्षामंत्री का अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन का दौरा रद्द
अमरीका के पूर्व रक्षा मंत्री जेम्स मैटिज़ ने अपने पद से त्यागपत्र देने की घोषणा के बाद अवैध अधिकृत के अपने दौरे को रद्द कर दिया है।
टाइम्स आफ़ इस्राईल की रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले तय था कि अमरीका के पूर्व रक्षा मंत्री अपने कार्यकाल के दौरान अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन का दौरा करेंगे और वहां पर ज़ायोनी अधिकारियों से सीरिया की स्थिति तथा ईरान विरोधी नीतियों पर विचार विमर्श करेंगे।
अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिज़ ने डोनाल्ड ट्रंप से मतभेद के कारण अपने पद से त्यागपत्र दे दिया और फरवरी महीने के अंत तक वह मंत्रिमंडल से बाहर हो जायेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरूवार को अपने पेज अकाउंट पर लिखा था कि जनरल जेम्स मैटिस हमारी सरकार में रक्षा मंत्री के पद रहकर दो वर्ष की सेवा के बाद फरवरी महीने में अपने पद को छोड़ देंगे।
जेम्स मैटिज़ के रक्षामंत्रालय के पद से हटने या हटाए जाने की अटकलें काफ़ी समय से चल रही थीं और टीकाकारों के अनुसार मध्यावधि चुनावों के दृष्टिगत इस फ़ैसले को टाल दिया गया था।
रोयटर्ज़ ने रिपोर्ट दी थी कि जेम्स मैटिस का त्याग पत्र इसके बाद हुआ है जब ट्रंप ने अमेरिकी सैनिकों को सीरिया से वापस बुलाने का फैसला किया। (AK)