मिस्र में पर्यटकों की बस पर आतंकी हमला 3 की मौत
https://parstoday.ir/hi/news/world-i71191-मिस्र_में_पर्यटकों_की_बस_पर_आतंकी_हमला_3_की_मौत
मिस्र में पर्यटकों की बस पर हुए हमले में तीन पर्यटक मारे गए हैं और 12 अन्य घायल हो गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २९, २०१८ १२:५२ Asia/Kolkata
  • मिस्र में पर्यटकों की बस पर आतंकी हमला 3 की मौत

मिस्र में पर्यटकों की बस पर हुए हमले में तीन पर्यटक मारे गए हैं और 12 अन्य घायल हो गए हैं।

मिस्र के एटार्नी जनरल नबील अहमद सादिक ने शुक्रवार की शाम बताया कि राजधानी क़ाहेरा के दक्षिण पश्चिम में गीज़ा पिरामिड इलाक़े में पर्यटकों के बस के पास बम धमाका हुआ जिसमें तीन पर्यटकों और एक मिस्री गाइड की मौत हो गई।

इससे पहले मिस्री अधिकारियों ने बताया था कि सड़क के किनारे रेलिंग में बम लगा दिया गया था जो उस समय विस्फोटित हो गया जब पर्यटकों की बस वहां से गुज़र रही थी।

घटना के तत्काल बाद सुरक्षाकर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू हो गई।

मिस्र के प्रधानमंत्री मुसतफ़ा मदबूली ने कहा कि जो भी देश की सुरक्षा तथा देश के लोगों और विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को निशाना बनाने की कोशिश करेगा उस पर फ़ौलादी हाथ पड़ेगा।

इस घटना में निशाना बनने वाले पर्यटक वियतनाम के नागरिक थे अतः घटना के तत्काल बाद वियतनाम के दूतावास को इस पूरे मामले से सूचित किया गया।

मिस्री प्रधानमंत्री का कहना था कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है जिससे विकसित देशों सहित कोई भी देश सुरक्षित नहीं है। इस बात की ज़रूरत है कि इस प्रकार की घटनाओं से संबंध में एसा रवैया अपनाया जाए जिससे आतंकियों का लक्ष्य पूरा न हो।

इस घटना की मिस्र के भीतर और बाहर निंदा की गई है।