मिस्र, सेना की कार्यवाही में 40 आतंकी ढेर
https://parstoday.ir/hi/news/world-i71213-मिस्र_सेना_की_कार्यवाही_में_40_आतंकी_ढेर
मिस्र के गृहमंत्रालय ने देश के दो प्रांतों में सेना की कार्यवाहियों और सेना के साथ होने वाली झड़पों में चालीस आतंकियों के मारे जाने की सूचना दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २९, २०१८ १९:१३ Asia/Kolkata
  • मिस्र, सेना की कार्यवाही में 40 आतंकी ढेर

मिस्र के गृहमंत्रालय ने देश के दो प्रांतों में सेना की कार्यवाहियों और सेना के साथ होने वाली झड़पों में चालीस आतंकियों के मारे जाने की सूचना दी है।

रोइटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार मिस्र के गृहमंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह चालीस आतंकवादी, क़ाहिरा के निकट विदेशी पर्यटकों की बस पर धमाके से उड़ाने की घटना के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के साथ होने वाली झड़पों में मारे गये। 

मिस्र के गृहमंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार की शाम विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गये धमाके में मरने वालों की संरख्या बढ़कर तीन हो गयी है। 

यह एसी स्थिति में है कि आतंकी हमले के बाद इसमें मारे गये लोगों की संख्या 2 और घायलों की 12 बताई गयी थी।

अभी तक किसी भी व्यक्ति या संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है। (AK)