ईरान विरोधी बैठक में भाग लेने से मोगरेनी ने किया इन्कार
युरोपी संघ में विदेश नीतियों की प्रभारी फेडरिका मोगरेनी ने अमेरिका द्वारा ईरान विरोधी बैठक में भाग लेने से इन्कार कर दिया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ की विदेश नीतियों की प्रमुख फेडरिका मोगरेनी ने अमेरिका द्वारा पोलैंड में आयोजित होने वाली ईरान विरोधी बैठक में भाग लेने से साफ़ इन्कार कर दिया है। यूरोपीय संघ के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी इर्ना से बातचीत करते हुए कहा कि मोगरेनी, पोलैंड में होने वाली ईरान विरोधी बैठक के दिनों में विदेश दौरे पर रहेंगी जिसके कारण उनका उस बैठक में भाग लेना असंभव है।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने मध्यपूर्व में शांति और सुरक्षा के नाम पर ईरान विरोधी के अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस की मेज़बानी की योजना बनाई है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के मुताबिक़, यह कान्फ्रेंस फ़रवरी की 13 और 14 तारीख़ को पोलैंड में आयोजित होगी।

दूसरी ओर ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने पोलैंड की राजधानी वारसॉ में आयोजित होने वाली ईरान विरोधी कान्फ्रेंस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अमरीका के अंतिम ईरान विरोधी नाटक में जिन लोगों ने भाग लिया था, या तो वे मर चुके हैं, या अपमानित हो चुके हैं या फिर उन्हें किनारे लगा दिया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि आज ईरान, हमेशा से अधिक शक्तिशाली है। उन्होंने इसी तरह ईरान विरोधी बैठक का आयोजन करने पर वारसॉ की आलोचना की है और कहा है कि पोलैंड की सरकार इस कलंक को कभी नहीं मिटा पाएगी। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि ईरान ने दूसरे विश्व युद्ध में पोलैंड को मुक्ति दी थी और आज यह देश एक विफल ईरान विरोधी सर्कस का मेज़बान बन गया है। (RZ)