क्या पाकिस्तान में मुल्ला उमर का बेटा मार दिया गया?
अफ़ग़ान तालेबान ने मुल्ला उमर के बेटे और तालेबान के वरिष्ठ नेता मुल्ला मुहम्मद याक़ूब के पाकिस्तान में मारे जाने के समाचारों का खंडन किया है।
मुल्ला मुहम्मद याक़ूब तालेबान के संस्थापक मुल्ला उमर के सबसे बड़े बेटे और अफ़ग़ानिस्तान के 34 प्रांतों में से 15 में तालेबान के सैन्य आयोग के प्रमुख हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मुल्ला याक़ूब के ख़ैबर पख़्तूनखां की राजधानी पेशावर में मारे जाने की सूचना सामने बई थी जिससे तालेबान ने रद्द कर दिया है।
तालेबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को जारी बयान में इस ख़बर को मनगढंत क़रार देते हुए कहा कि यह सरासर झूठ है और अफ़ग़ान सरकार अपनी पराजय और पछतावे को छिपाने के लिए इस प्रकार के झूठ गढ़ रही है।
यदि मुल्ला याक़ूब के मारे जाने की सूचना सही सिद्ध होती है तो इससे न केवल तालेबान के बीच एकता चकनाचूर हो सकती है बल्कि इसके साथ ही अफ़ग़ानिस्तान में 18 साल से जारी युद्ध की समाप्ति के लिए जारी वार्ता प्रक्रिया पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध की समाप्ति और शांति की स्थापना के लिए तालेबान और अमरीका के बीच लंबे समय से वार्ता जारी है और हालिया कुछ महीनों में इसमें तेज़ी देखी गयी है।
ज्ञात रहे कि पिछले साल दिसम्बर में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद लगभग 14 हज़ार अमरीकी सैनिकों को वापस बुलाने का संकेत दिया था जिस पर घटक देशों सहित अफ़ग़ान सरकार ने भी गहरी चिंता व्यक्त की थी। (AK)