एयरबस ने ब्रिटेन को भी आंख दिखाई
यूरोपीय एरो स्पेस कंपनी के प्रमुख टॉम एंडर्ज़ ने सचेत किया है कि बिना समझौते के ब्रिग्ज़िट से ब्रिटेन के विरुद्ध बहुत हानिकारक फ़ैसले लेने पर मजबूर हो जाएंगे।
फ़्रांसीसी समाचार एजेन्सी एएफ़पी के अनुसार जहाज़ बनाने वाली कंपनी एयरबस के ब्रिटेन के दक्षिण पश्चिमी शहर फ़िलटोन और उत्तरी वेल्ज़ में डिज़ाइनिंग और मनुफ़ैक्चरिंग विंग्ज़ में 14 हज़ार लोग काम करते हैं।
टॉम एंडर्ज़ ने कंपनी ग्रुप की वेबसाइट पर जारी वीडियो में कहा कि यदि ब्रिग्ज़िट किसी समझौते के बिना होता है तो हमें एयरबस से संबंधित ब्रिटेन के लिए बहुत ही हानिकारक फ़ैसले लेने होंगे।
एयरबस ने ब्रिग्ज़िट के कारण ब्रिटेन में पूंजीनिवेश में कमी से संबंधित कई बार सचेत किया है किन्तु कंपनी की ओर से ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे की ब्रिग्ज़िट से संबंधित रणनीति पर निराशा भी व्यक्त की गयी है।
उन्होंने कहा कि यह बहुत लज्जाजनक हे कि 2016 में होने वाले रिफ़्रेंडम के परिणाम को 2 वर्ष से अधिक समय गुज़रने के बावजूद पूंजीनिवेशक अब तक भविष्य के बारे में योजना बनाने में विफल हैं।
टॉम एंडर्ज़ ने कहा कि हमने और हमारे अधिकतर साथियों ने बारम्बार इस हवाले से स्पष्टीकरण की मांग की है कि किन्तु हमें अब तक कोई अनुमान नहीं कि आख़िर यहां क्या होने जा रहा है। (AK)