मर्ज़िया हाशमी ने अमेरिकी सरकार को दी खुली चुनौती+ वीडियो
(last modified Sat, 26 Jan 2019 12:16:13 GMT )
Jan २६, २०१९ १७:४६ Asia/Kolkata

अमेरिकी जेल से रिहा होने के बाद प्रेस टीवी की प्रसिद्ध महिला एंकर मर्ज़िया हाशमी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रेस टीवी की प्रसिद्ध एंकर एवं वरिष्ट पत्रकार मर्ज़िया हाशमी ने अमेरिकी जेल से रिहा होने के बाद उनके समर्थन में हो रहे एक विशाल प्रदर्शन में प्रदर्शनाकारियों को संबोधित करते हुए अमेरिकी सरकार की ग़ैर-क़ानूनी कार्यवाहियों की कड़े शब्दों में निंदा की।

दुनिया भर के स्वतंत्र प्रेमी इंसानों द्वारा भारी विरोध-प्रदर्शनों के बाद 11 दिनों बाद अमेरिकी सरकार मर्ज़िया हाशमी को छोड़ने पर मजबूर हो गई थी। प्रेस टीवी की रिपोर्टर मर्ज़िया हाशमी ने कहा कि मैं सच्चाई और सच्चाई को पूरी शक्ति से कहने में विश्वास रखती हूं , मैं पीड़ितों की आवाज़ बनने में विश्वास रखती हूं और कभी कभी यही चीज़ , बड़ी शक्तियों के हितों से टकरा जाती है, अस्ल बात यही है।

मर्ज़िया हाशमी ने कहा कि इंसान एक बार ही इस दुनिया में जीता है और मैं विश्वास रखती हूं कि जबतक इस दुनिया में रहूं तबतक सच्चाई के साथ रहूं और हमेशा अत्याचारग्रस्त लोगों की आवाज़ बनकर रहूं। उन्होंने कहा कि मुझे मरने से डर नहीं लगता, इसलिए मैं ट्रम्प प्रशासन को बता दूं कि मुझे इस चीज़ से डराने का प्रयास न करे।

उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी को अमेरिका के सेंट लुइस हवाई अड्डे पर उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया था जब वह अपने बीमार भाई से मिलने अमरीका गयी थीं। उनके ख़िलाफ़ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया था और यह कहा गया था कि उन्हें एक मामले में मुख्य गवाह के रूप में हिरासत में लिया गया है। (RZ)