अमरीका, वेनेज़ुएला से हिटलर जैसा व्यवहार कर रहा हैः क्यूबा
(last modified Thu, 14 Mar 2019 12:40:21 GMT )
Mar १४, २०१९ १८:१० Asia/Kolkata
  • अमरीका, वेनेज़ुएला से हिटलर जैसा व्यवहार कर रहा हैः क्यूबा

क्यूबा के राष्ट्रपति ने वेनेज़ुएला के विरुद्ध अमरीकी क्रियाकलापों की निंदा करते हुए कहा है कि वाशिग्टन, वेनेज़ुएला से हिटलर जैसा व्यवहार कर रहा है।

मिगेल डियाज़ केनेल ने कहा कि वेनेज़ुएला के संबन्ध में अमरीकी व्यवहार हस्तक्षेप पर आधारित है और वह इस देश की जनता के विरुद्ध हिटलर जैसा व्यवहार कर रहा है।  उन्होंने कहा कि वेनेज़ुएला में जो राष्ट्रीय स्तर पर बिजली की आपूर्ति ठप्प हो गई है उसके पीछे निश्चित रूप में अमरीका का हाथ है।

इसी बीच वेनेज़ुएला के अटाॅर्नी जनरल तारिक़ विलियम साब ने कहा है कि उन्होंने देश के उच्चतम न्यायालय से अपील की है कि वह देश के बिजली नेटवर्क में गड़बड़ी फैलाने के मामले में अमरीका के पिट्ठू विपक्षी नेता "ख़्वान ग्वायडो" की भूमिका की जांच करे।  ज्ञात रहे कि वेनेज़ुएला में बिजली कट जाने के कारण पिछले कई दिनों से इस देश की जनता को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।