ओपेक पर नियंत्रण के लिए वेनेज़ुएला को बनाया गया लक्ष्यः रूस
रूस का कहना है कि अमरीका ने तेल निर्यात करने वाले संगठन ओपेक पर पूर्ण नियंत्रण के उद्देश्य से वेनेज़ुएला को लक्ष्य बना रखा है।
रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महासचिव ने कहा है कि वेनेज़ुएला के विरुद्ध अमरीका की कार्यवाहियों का मुख्य उद्देश्य ओपेक पर नियंत्रण करना है। निकोलाय पेट्रोसेव ने बताया कि अमरीका, ओपेक पर अपना नियंत्रण बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि इससे अमरीका का उद्देश्य, ओपेक पर अपनी नीति लागू करके तेल के मूल्यों का निर्धारण करना है।
रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महासचिव ने स्पष्ट किया कि इसी आधार पर अमरीका ने ईरान और रूस के विरुद्ध प्रतिबंध लगाए और अब वह वेनेज़ुएला के तेल पर नियंत्रण करके इस देश के तेल को बहुत ही सस्ते दामों में हथियाने के चक्कर में है। ज्ञात रहे कि वेनेज़ुएला में 28 जनवरी से आंतरिक संकट उस समय आरंभ हुआ जब अमरीका ने वेनेज़ुएला के विपक्ष के नेता को इस देश के राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देदी और अब वह वेनेज़ुएला के वैध राष्ट्रपति से पद छुड़वाने के लिए उनपर विभिन्न प्रकार से दबाव बना रहा है।