लीबिया में अब कोई सैन्य ड्रामा न किया जाएः रूस
रूस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि लीबिया के वर्तमान संकट के बाेर में किसी भी प्रकार का कोई सैन्य नाटक न किया जाए।
रूस के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि माॅस्को चाहता है कि अब लीबिया में कोई भी सैन्य ड्रामा न करके वहां के संकट का समाधान कूटनीतिक मार्ग से किया जाए। रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह बात लीबिया के जनरल ख़लीफ़ा हफ़तर और वहां की फेड्रल सरकार के प्रधानमंत्री के उस बयान के बाद सामने आया है जिसमें विभिन्न गुटों के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही की बात कही गई थी। मारया ज़ाख़ारोव का कहना था कि लीबिया संकट, को कूटनीति के माध्यम से हल किया जा सकता है। लीबिया के जनरल हफ़तर गुरूवार को अपने सैनिको को राजधानी पर हमले का आदेश जारी कर चुके हैं।
इससे पहले संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव भी लीबिया की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त कर चुके हैं। गुटेरेस का भी यही कहना था कि लीबिया संकट का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से किया जाए न कि बलपूर्वक।