त्राबलस से हफ़्तर की फ़ोर्सेज़ खदेड़ी गयी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i74125-त्राबलस_से_हफ़्तर_की_फ़ोर्सेज़_खदेड़ी_गयी
लीबिया की राष्ट्रीय सेना के कमान्डर ख़लीफ़ा हफ़्तर की समर्थक फ़ोर्सेज़  राजधानी त्राबलस के उपनगरीय भाग से खदेड़ी गयी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०५, २०१९ १८:२२ Asia/Kolkata
  • त्राबलस से हफ़्तर की फ़ोर्सेज़ खदेड़ी गयी

लीबिया की राष्ट्रीय सेना के कमान्डर ख़लीफ़ा हफ़्तर की समर्थक फ़ोर्सेज़  राजधानी त्राबलस के उपनगरीय भाग से खदेड़ी गयी।

फ़्रांस प्रेस के अनुसार, लीबिया के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि जनरल ख़लीफ़ा हफ़्तर की समर्थक फ़ोर्सेज़ को शुक्रवार तड़के राजधानी त्राबलस के 27 किलोमीटर पश्चिम से खदेड़ दिया गया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, जनरल हफ़्तर के समर्थक सैनिक गुरुवार को सुरक्षा रुकावटों को पार करते हुए पश्चिमी त्राबलस के प्रवेश द्वार से 27 किलोमीटर दूर पड़ाव डाले हुए थे, लेकिन शुक्रवार को ज़ाविया शहर में हफ़्तर के प्रतिस्पर्धी मिलिशिया गुट ने, इस इलाक़े से 20 किलोमीटर पश्चिम में थोड़ी झड़प के बाद इलाक़े को अपने नियंत्रण में ले लिया।

इस रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा रुकावटों पर ज़ाविया शहर के मिलिशिया गुट के नियंत्रण के बाद, लीबिया की राष्ट्रीय सेना के दसियों सैनिक क़ैद कर लिए गए।

जनरल ख़लीफ़ा हफ़्तर ने गुरुवार को त्रिपोली पर हमले का एलान करते हए लीबिया की राजधानी के निवासियों से अपनी सेना के सामने आत्मसमर्पण करने की मांग की थी।

उधर लीबिया के प्रधान मंत्री फ़ाएज़ अस्सेराज ने अपनी समर्थक फ़ोर्सेज़ को हर तरह के ख़तरे से निपटने का आदेश दिया है।

अस्सेराज ने इसी तरह त्राबलस पर हमले से निपटने के लिए वायु सेवा को भी तय्यार रहने का आदेश दिया है, जबकि मिसराता में सैन्य कमान ने भी हफ़्तर की सेना का मुक़ाबला करने की तय्यारी की सूचना दी और अस्सेराज से जल्द से जल्द लड़ाई का आदेश जारी करने की मांग की। (MAQ/N)