ईरान के क़दम गंभीर, अमरीकी स्पीकर
https://parstoday.ir/hi/news/world-i75129-ईरान_के_क़दम_गंभीर_अमरीकी_स्पीकर
अमरीकी कांग्रेस की प्रमुख ने ईरान द्वारा परमाणु समझौते के अपने कुछ वचनों के पालन पर रोक को, गंभीर क़दम बताया है।
(last modified 2025-07-10T11:38:50+00:00 )
May ०९, २०१९ १३:२५ Asia/Kolkata
  • ईरान के क़दम गंभीर, अमरीकी स्पीकर

अमरीकी कांग्रेस की प्रमुख ने ईरान द्वारा परमाणु समझौते के अपने कुछ वचनों के पालन पर रोक को, गंभीर क़दम बताया है।

नेन्सी पेलोसी ने बुधवार को ईरान द्वारा घोषणा के बाद कहा है कि अभी यह नहीं समझा जा सकता कि हो क्या रहा है। 

बुधवार को राष्ट्रपति रूहानी  ने कहा कि   8 मई  को अमरीका द्वारा जेसीपीओए से निकलने के फैसले की ओर संकेत करते हुए कहा कि  एक साल पहले आज ही के दिन अमरीका परमाणु समझौते से निकला   और उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 उल्लंघन किया था, हमने भी समझौते के अन्य पक्षों को अवगत कर दिया है कि भारी पानी और  संवर्धित यूरेनियम नहीं बेचेंगे।

उन्होंने कहा था कि, हमने जेसीपीओए के अन्य पक्षों को बता दिया है कि उनके पास  60 दिन का समय है जिसके दौरान युरोप को यह फैसला करना है कि वह अमरीका का अनुसरण करे या ईरान के साथ तेल का व्यापार करके जेसीपीओए की सुरक्षा करे। (Q.A.)