लंदन के मुसलमान मेयर को जान से मारने की धमकी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i75224-लंदन_के_मुसलमान_मेयर_को_जान_से_मारने_की_धमकी
लंदन के मुसलमान मेयर को जान से मारने की धमकी मिलने ख़बरें सामने आ रही हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १२, २०१९ १४:४१ Asia/Kolkata
  • लंदन के मुसलमान मेयर को जान से मारने की धमकी

लंदन के मुसलमान मेयर को जान से मारने की धमकी मिलने ख़बरें सामने आ रही हैं।

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक़, लंदन के मुसलमान मेयर सादिक़ ख़ान को सोशल मीडिया के माध्यम से 237 धमकियां प्राप्त हुईं हैं। इस बीच सिटी हॉल ने सादिक़ को मिलने वाली धमकियों के 17 मामले पुलिस के हवाले कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार सादिक़ ख़ान को मिलने वाली धमकियों में वर्ष 2016 में ब्रिग्ज़िट पर रेफरेंडम के बाद वृद्धि हुई है।

लंदन के मुसलमान मेयर सादिक़ ख़ान ने एक बयान में इस बात की भी  आशंका जताई है कि समुदायों में टकराव पैदा करने के लिए आतंकवादी हमले भी कर सकते हैं। इस बीच लंदन पुलिस ने सादिक़ ख़ान की सुरक्षा बढ़ा दी है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों अमेरिका और यूरोप में इस्लामोफ़ोबिया के लहर चली है जिससे न ही जिसके कारण इन देशों में मुसलमान और न ही मुसलमानों के पवित्र स्थल सुरक्षित हैं। (RZ)