लीबिया, हवाई अड्डे पर नियंत्रण के लिए भीषण झड़पें
लीबिया की राजधानी त्रिपोली के निकट राष्ट्रीय संघीय सरकार की सेना और सऊदी अरब समर्थित जनरल ख़लीफ़ा हफ़्तर के सशस्त्र लड़ाकों के बीच भीषण झड़पों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।
समाचारों के अनुसार यह झड़पें उस समय शुरु हुईं जब राष्ट्रीय संघी सरकार की सेना ने त्रिपोली हवाई अड्डे का नियंत्रण हासिल करने के लिए जनरल हफ़्तर के सशस्त्र लड़ाकों के ठिकानों पर हमले शुरु कर दिए।
सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारत का समर्थन प्राप्त जनरल ख़लीफ़ा हफ़्तर के सशस्त्र समर्थकों ने 4 अप्रैल से त्रिपोली की ओर बढ़ना शुरु किया था किन्तु उन्हें राष्ट्रीय संघीय सरकार की सेना के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा है।
त्रिपोली में झड़पों के आरंभ से अब तक 500 से अधिक लोग हताहत और 3 हज़ार से अधिक घायल हो चुके हैं। अमरीका और उसके अरब घटक देशों के हस्तक्षेप की वजह से लीबिया 2011 से गृहयुद्ध का शिकार है। (AK)