सूडान में प्रदर्शनकारियों की सेना के विरुद्ध नागरिक अवज्ञा की घोषणा
https://parstoday.ir/hi/news/world-i76077-सूडान_में_प्रदर्शनकारियों_की_सेना_के_विरुद्ध_नागरिक_अवज्ञा_की_घोषणा
सूडान में प्रदर्शनकारियों के गुट ने सैन्य जनरल की ओर से सत्ता सिविल सरकार को न देने तक राष्ट्रीय स्तर पर "नागरिक अवज्ञा" अभियान की घोषणा कर दी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १०, २०१९ १०:२४ Asia/Kolkata
  • सूडान में प्रदर्शनकारियों की सेना के विरुद्ध नागरिक अवज्ञा की घोषणा

सूडान में प्रदर्शनकारियों के गुट ने सैन्य जनरल की ओर से सत्ता सिविल सरकार को न देने तक राष्ट्रीय स्तर पर "नागरिक अवज्ञा" अभियान की घोषणा कर दी।

एएफ़पी के अनुसार राजधानी ख़रतूम में सशस्त्र सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच होने वाली झड़पों में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद प्रदर्शनकारी गुट सूडान प्रोफ़ेश्नल एसोसीएशन ने नागरिक अवज्ञा की घोषणा की।

ज्ञात रहे कि 11 अप्रैल को सूडान की सेना ने देश में जारी प्रदर्शनोंके कारण 30 साल से सत्तासीन राष्ट्रपति उमर अलबशीर को अपदस्थ करके गिरफ़तार कर लिया था और सत्ता अपने हाथ में ले ली थी।

एसपीए ने अपने बयान में कहा है कि नागरिक अवज्ञा आंदोलन रविवार से शुरु हुआ। बयान में कहा गया है कि नागरिक अवज्ञा का शांतिपूर्ण अभियान दुनिया में किसी भी शक्तिशाली को घुटने टेकने पर विवश कर सकता है।

ज्ञात रहे कि ख़रतूम में सशस्त्र सेना और प्रदर्शनकारियों की झड़पों से पूरे शहर के केन्द्रीय राजमार्गों और चौक तबाह हो गये थे। (AK)