अशरफ़ ग़नी और इमरान ख़ान की मुलाक़ात
https://parstoday.ir/hi/news/world-i76603-अशरफ़_ग़नी_और_इमरान_ख़ान_की_मुलाक़ात
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भेंटवार्ता की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun २७, २०१९ १७:१३ Asia/Kolkata
  • अशरफ़ ग़नी और इमरान ख़ान की मुलाक़ात

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से भेंटवार्ता की है।

मुहम्मद अशरफ़ ग़नी गुरूवार को दो दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे।  इस्लामाबाद में उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से भेंटवार्ता की।  इस द्विपक्षीय वार्ता में दोनो देशों के नेताओं ने व्यापार, सुरक्षा, शिक्षा एवं प्रशिक्षण तथा कुछ अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया।  इस भेंटवार्ता से पहले अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के विदेशमंत्री से भी भेंटवार्ता की थी।  इस भेंटवार्ता में अशरफ़ ग़नी ने बल देकर कहा कि दोनो देशों के संबन्ध परस्पर सम्मान के आधार पर होने चाहिए।

ज्ञात रहे कि अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के आधिकारिक निमंत्रण पर गुरूवार की सुबह इस्लामाबाद पहुंचे थे।