सूडान, हालात बिगड़े, 24 घंटों के दौरान 11 अन्य लोग हताहत
सूडान में सैन्य अधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान झड़पों और फ़ायरिंग से 24 घंटों के दौरान 11 अन्य नागरिक हताहत हो गये।
एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार सरकार को सिविल लोगों के हवाले करने के पक्ष में प्रदर्शन करने वाले नागरिकों और सुरक्षा बलों में जारी झड़पों के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कई नागरिक घायल भी हो गये।
सूडान की राजधानी ख़रतूम और अन्य शहरों में 30 जून को प्रदर्शनकारियों की बड़ी संख्या सड़कों पर निकल आई थी और पिछले महीने सरकार पर क़ब्ज़ा करने वाले सैन्य अधिकारियों से सत्ता से हटने की मांग कर रही थी।
सोशल वर्कर नाज़िम सिराज का कहना था कि ख़रतूम और उम्मे दरमान में एक स्कूल से 3 लोगों के शव मिले हैं।
उनका कहना था कि हताहत होने वालों की संख्या 11 हो गयी है जिनमें से एक घायल ने राजधानी ख़रतूम के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूडान के डाक्टरों के संगठन ने भी मारे गये लोगों की पुष्टि की है।
दूसरी ओर अधिकारियों का कहना था कि पिछले दिन होने वाले प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 7 लोग मारे गये और 200 लोग घायल हुए थे जिनमें से 27 लोगों को प्रदर्शनों के दौरान गोली लगी थी।
सैन्य परिषद ने मौत की ज़िम्मेदारी प्रदर्शनों का नेतृत्व करने वाले नेताओं पर डाली है। (AK)