तेल टैंकर में धमाका 60 हताहत
Aug १०, २०१९ १८:०२ Asia/Kolkata
तन्ज़ानिया में एक तेल टैंकर में होने वाले विस्फोट में कम से कम 60 लोग जलकर भस्म हो गए।
तन्ज़ानिया के अधिकारियों ने बताया है कि राधजानी दारुस्सलाम के पास एक तेल टैंकर में होने वाले विस्फोट में कम से कम 60 लोग मारे गए और 70 से अधिक घायल हो गए। स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार तन्ज़ानिया के अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को दारुस्सलाम के "मोरोगोरो" क्षेत्र में एक तेल टैंकर पलट गया जिसके परिणाम स्वरूप उसमें आग लग गई। इस दुर्घटना के कारण कम से कम 60 लोग जल कर मर गए और 70 से अधिक घायल हुए। बताया जाता है कि पूर्वी अफ़्रीका में इस प्रकार की घटनाएं आम हैं। सन 2013 में इसी प्रकार की एक घटना के परिणाम स्वरूप यूगांडा की राजधानी में 29 लोग जल कर मर गए थे।
टैग्स