लीबिया में फिर यूएई का ड्रोन विमान मार गिराया गया
https://parstoday.ir/hi/news/world-i78427-लीबिया_में_फिर_यूएई_का_ड्रोन_विमान_मार_गिराया_गया
एक ओर लीबिया में राष्ट्रीय एकता सरकार के वफ़ादार सैनिकों ने यूएई का एक ड्रोन मार गिराया तो दूसरी ओर हफ़्तर की सेना ने मिसराता वायु छावनी पर उस जगह पर बम्बारी की जहां तुर्की के ड्रोन रखे हुए थे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug १९, २०१९ १३:५० Asia/Kolkata
  • लीबिया में फिर यूएई का ड्रोन विमान मार गिराया गया

एक ओर लीबिया में राष्ट्रीय एकता सरकार के वफ़ादार सैनिकों ने यूएई का एक ड्रोन मार गिराया तो दूसरी ओर हफ़्तर की सेना ने मिसराता वायु छावनी पर उस जगह पर बम्बारी की जहां तुर्की के ड्रोन रखे हुए थे।

इरना के अनुसार, लेबनान की राष्ट्रीय एकता सरकार की वफ़ादार सेना ने रविवार की रात कहा कि यूएई के ड्रोन ने मिसराता शहर के एयरपोर्ट पर बम्बारी की थी जिसे इस सेना ने मार गिराया। मिसराता लीबिया के पश्चिमोत्तर में स्थित है।

संयुक्त अरब इबारात और सऊदी अरब लीबिया में ख़लीफ़ा हफ़्तर की फ़ोर्सेज़ का समर्थन कर रहे हैं।

दूसरी ओर ख़लीफ़ा हफ़्तर के नेतृत्व में लीबिया की राष्ट्रीय सेना नामक फ़ोर्सेज़ के फ़ाइटर जेट ने, मिसराता हवाई छावनी पर हमला किया और हमले दौरान उस जगह पर बम्बारी की जहां तुर्की के ड्रोन रखे हुए थे और ड्रोन को नियंत्रित करने वाला कक्ष था।

लीबिया में, 2011 में जनक्रान्ति के समय से, जो पूर्व तानाशाह मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी का शासन गिरने का कारण बनी, अमरीका, कुछ योरोपीय और क्षेत्रीय देश हस्तक्षेप कर रहे हैं, इसलिए इस देश में हिंसा, अशांति और अस्थिरता है।

4 साल पहले लीबिया में विभिन्न दलों व धड़ों में मतभेद के बाद इस देश में दो संसद और दो सेनाएं वजूद में आयीं। एक संसद पूर्वी लीबिया के तबरक़ में और दूसरी संसद राजधानी त्राबलस में है।

तबरक़ संसद का ख़लीफ़ा हफ़्तर के नेतृत्व वाली सेना समर्थन कर रही है जबकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा समर्थित फ़ाएज़ सर्राज की राष्ट्रीय एकता सरकार त्राबसल में है।

कुछ दिन पहले फ़ाएज सर्राज की समर्थक फ़ोर्सेज़ ने यूएई का एक ड्रोन मार गिराया था।  (MAQ/N)