ख़लीफ़ा हफ़्तर की असैनिक हवाई अड्डे पर बमबारी, संरा हुआ नाराज़
लीबिया में गृहयुद्ध जारी है और ख़लीफ़ा हफ़्तर की सेना ने 24 घंटे में त्रिपोली हवाई अड्डे पर तीन बार बमबारी की है।
अरब-24 न्यूज़ साइट के अनुसार जनरल ख़लीफ़ा हफ़्तर की सेना ने गुरुवा को एक बार फिर त्रिपोली के मुईतीक़ा हवाई अड्डे पर बमबारी की है। 24 घंटे के दौरान ख़लीफ़ा हफ़्तर की सेना की यह तीसरी बमबारी थी।
ख़लीफ़ा हफ़्तर की सेना ने बुधवार की रात भी दो बार त्रिपोली के हवाई अड्डे पर बमबारी की थी। जनरल ख़लीफ़ा हफ़्तर से जुड़े सूत्रों ने त्रिपोली हवाई अड्डे पर हवाई हमलों की पुष्टि करते हुए दावा किया कि इस बमबारी में तुर्की का एक ड्रोन, हथियार डिपो और सैन्य अड्डे तबाह हुए हैं।
ज्ञात रहे कि मोइतिक़ा हवाई अड्डा त्रिपोली का एकमात्र असैनिक हवाई अड्डा है। इस हवाई अड्डे के बंद होने की वजह से यहां आने वाली हज़ारों उड़ानों को मिस्राता भेजा गया है।
लीबिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि ग़स्सान सलामा ने कहा है कि मुईतिक़ा हवाई अड्डे पर बमबारी स्वीकार्य नहीं है क्योंकि असैनिक लक्ष्यों पर हमला, युद्ध अपराध है। (AK)