क्यूबा ने किया अमरीका के नए हवाई प्रतिबंधों का विरोध
(last modified Sat, 26 Oct 2019 08:12:11 GMT )
Oct २६, २०१९ १३:४२ Asia/Kolkata
  • क्यूबा ने किया अमरीका के नए हवाई प्रतिबंधों का विरोध

क्यूबा के विदेशमंत्री ने अपने देश के लिए अमरीकी उड़ानों को सीमित करने वाले काम को जतना के संपर्क में बाधा डालने वाला बताया है।

क्यूबा के विदेशमंत्री Bruno Rodríguez Parrilla बूर्नो रोड्रीगुइज़ पारीला ने कहा है कि क्यूबा के हवाई अड्डों के लिए उड़नों को सीमित करने की अमरीकी कार्यवाही वास्तव में दो देशों के बीच जनता के संपर्क को करने वाली है।  उन्होंने ट्वीट किया है कि मैं इस अमरीकी प्रतिबंध की निंदा करता हूं जिसके अन्तर्गत क्यूबा के 9 हवाई अड्डों के लिए अमरीका से उड़ानें बंद की जा रही हैं।  क्यूबा के विदेशमंत्री ने कहा कि इस प्रकार के प्रतिबंध लगाकर वे हमसे किसी भी प्रकार की विशिष्टताएं नहीं प्राप्त कर सकते।  उन्होंने कहा कि हम जीत कर रहेंगे।

ज्ञात रहे कि अमरीका ने क्यूबा की राजधानी हवाना के अतिरिक्त इस देश के सभी हवाई अड्डों के लिए उड़ाने रोकने का एलान किया है।  अमरीका की ओर से कहा गया है कि नए प्रतिबंध क्यूबा की ओर से वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति मादूरो का समर्थन करने के कारण लगाए गए हैं।