दाइश अपनी गतिविधियों का क्षेत्र बदल रहा हैः मलेशिया
मलेशिया के गृहमंत्री ने कहा है कि आतंकवादी गुट दाइश के प्रमुख की हत्या के दृष्टिगत ऐसा लग रहा है कि यह गुट अपनी गतिविधियों का क्षेत्र बदल रहा है।
मोहयुद्दीन यासीन ने बुधवार को थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बात की संभावना पाई जाती है कि दाइश अब दक्षिणपूर्व एशिया में अपनी गतिविधियां आरंभ करे। उन्होंने कहा कि हमे उन चरमपंथियों का मुक़ाबला करना होगा जो विदेश से वापस लौटकर आएंगे।
मलेशिया के गृहमंत्री ने आगे कहा कि हमारा मानना है कि अबूबक्र बग़दादी की मौत, दाइश की आतंकवादी कार्यवाहियों का पुनः आरंभ हो सकती है क्योंकि सीरिया और इराक़ में इस आतंकवादी गुट की पराजय के बाद उसे एक नए ठिकाने की ज़रूरत है। मोहयुद्दीन ने बताया कि मलेशिया ने अबतक दाइश के 24 सुनियोजित हमले नाकाम बनाए और इस आतंकवादी गुट से संबन्ध के शक में 512 लोगों को गिरफ़्तार किया है।