अपने सैनिक लीबिया भेजने के लिए तैयारः अर्दोग़ान
https://parstoday.ir/hi/news/world-i82070-अपने_सैनिक_लीबिया_भेजने_के_लिए_तैयारः_अर्दोग़ान
तुर्की के राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि वे अपने सैनिकों को लीबिया भेजने के लिए तैयार हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १०, २०१९ १५:०८ Asia/Kolkata
  • अपने सैनिक लीबिया भेजने के लिए तैयारः अर्दोग़ान

तुर्की के राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि वे अपने सैनिकों को लीबिया भेजने के लिए तैयार हैं।

रजब तैयब अर्दोग़ान ने मंगलवार को अंकारा में कहा है कि लीबिया की क़ानूनी सरकार की ओर से यदि मांग की गई तो तुर्की, अपने सैनिकों को लीबिया भेजने के लिए तैयार है।  तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि अपने सैनिकों को लीबिया भेजने के लिए हमको किसी की अनुमति नहीं आवश्यकता नहीं है।

ज्ञात रहे कि 27 नवंबर को लीबिया के प्रधानमंत्री फ़ाएज़ अस्सेराज की अंकारा यात्रा के अवसर पर तुर्की और लीबिया के बीच तेल, सुरक्षा और समुद्र के क्षेत्र में सहयोग के बारे में समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे।  इस समझौते का यूनान और मिस्र सहित मेडिट्रेनियन सागर के कई देशों ने विरोध किया है।