यूएई ने लीबिया मिस्राता शहर पर ड्रोन से किया हमला
https://parstoday.ir/hi/news/world-i82251-यूएई_ने_लीबिया_मिस्राता_शहर_पर_ड्रोन_से_किया_हमला
संयुक्त अरब इमारात ने रविवार और सोमवार की देर रात को लीबिया के उत्तरी शहर पर ड्रोन विमानों से भारी बमबारी की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १६, २०१९ २०:५६ Asia/Kolkata
  • यूएई ने लीबिया मिस्राता शहर पर ड्रोन से किया हमला

संयुक्त अरब इमारात ने रविवार और सोमवार की देर रात को लीबिया के उत्तरी शहर पर ड्रोन विमानों से भारी बमबारी की है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, लीबिया की राष्ट्रीय संघ की सरकार ने अपने एक बयान में कहा है कि, संयुक्त अरब इमारात के ड्रोन विमानों ने मिस्राता शहर में स्थित एयरफोर्स कॉलेज को निशाना बनाते हुए उसपर भीषण बमबारी की है। याद रहे कि संयुक्त अरब इमारात सरकार लीबिया में ख़लीफ़ा हफ़्तर के तहत संचालित राष्ट्रीय सेना का समर्थन करती है।

ख़लीफ़ा हफ़्तर की सेना, जिसे सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब इमारात और कुछ पश्चिमी देशों का समर्थन प्राप्त है, उसने लीबिया के उत्तरी इलाक़ों की ओर बढ़त बना ली है। ख़लीफ़ा हफ़्तर ने जारी वर्ष में 4 अप्रैल को अपने सैनिकों को इस देश की राजधानी त्रिपोली पर हमला करने का आदेश जारी किया था।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल में त्रिपोली पर ख़लीफ़ा हफ़्तर की सेना के हमले के बाद से अबतक एक हज़ार से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं और साढे पांच हज़ार लोग घायल हो चुके हैं। (RZ)