चीन के पीड़ित मुसलमानों की मदद के लिए मलेशिया सामने आया
https://parstoday.ir/hi/news/world-i82601-चीन_के_पीड़ित_मुसलमानों_की_मदद_के_लिए_मलेशिया_सामने_आया
मलेशिया के प्रधान मंत्री ने कहा है कि अगर चीन उइगर मुसलमान उनके देश में आए तो वे उन्हें नहीं निकालेंगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २८, २०१९ १३:२५ Asia/Kolkata
  • चीन के पीड़ित मुसलमानों की मदद के लिए मलेशिया सामने आया

मलेशिया के प्रधान मंत्री ने कहा है कि अगर चीन उइगर मुसलमान उनके देश में आए तो वे उन्हें नहीं निकालेंगे।

महातीर मोहम्मद ने शुक्रवार को देश की संसद में विपक्षी नेताओं के चीन के स्वायत्त सीन कियान इलाक़े के मुसलमानों के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि अगर उइगर मुसलमान मलेशिया में शरण के लिए निवेदन करेंगे तो हम उन्हें नहीं निकालेंगे।

उन्होंने यह भी कहा मलेशिया किसी भी देश के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप का इरादा नहीं रखा। उन्होंने कहा कि इस बात को समझना होगा कि उइगर मुसलमान सहित पूरी दुनिया में मुसलमान दबाव में हैं।(MAQ/N)