चीन के पीड़ित मुसलमानों की मदद के लिए मलेशिया सामने आया
Dec २८, २०१९ १३:२५ Asia/Kolkata
मलेशिया के प्रधान मंत्री ने कहा है कि अगर चीन उइगर मुसलमान उनके देश में आए तो वे उन्हें नहीं निकालेंगे।
महातीर मोहम्मद ने शुक्रवार को देश की संसद में विपक्षी नेताओं के चीन के स्वायत्त सीन कियान इलाक़े के मुसलमानों के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि अगर उइगर मुसलमान मलेशिया में शरण के लिए निवेदन करेंगे तो हम उन्हें नहीं निकालेंगे।
उन्होंने यह भी कहा मलेशिया किसी भी देश के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप का इरादा नहीं रखा। उन्होंने कहा कि इस बात को समझना होगा कि उइगर मुसलमान सहित पूरी दुनिया में मुसलमान दबाव में हैं।(MAQ/N)
टैग्स