रोहिंग्या मुसलमानों को अब एक द्वीप पर बसाने की तैयारी
(last modified Sat, 18 Jan 2020 04:30:45 GMT )
Jan १८, २०२० १०:०० Asia/Kolkata
  • रोहिंग्या मुसलमानों को अब एक द्वीप पर बसाने की तैयारी

बांग्लादेश ने म्यांमार से आए रोहिंग्या शरणार्थियों को इस देश के भासन चार द्वीप पर बसाने की योजना बनाई है। 

बांग्लादेश के शरणार्थी, राहत एवं प्रत्यर्पण आयुक्त महबूब आलम तालुकदार ने बताया कि भासन चार द्वीप बसने के लिए तैयार है।  उनका कहना था कि यहां पर एक लाख लोगों को बसाया जाएगा।  संचार माध्यमों के अनुसार बांग्लादेश के अधिकारियों के अनुसार भासन चार द्वीप में बाढ़ सुरक्षा तटबंध, घर, अस्पताल, मस्जिद बनाए गए हैं।  बताया जाता है कि किसी जमाने में जलमग्न रहे इस द्वीप पर एक लाख शरणार्थियों के लिए कैंप बनाए जा रहे हैं।  बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को भासन द्वीप कब भेजा जाएगा इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।

बंगाल की खाड़ी में स्थित यह द्वीप बांग्लादेश के मुख्य हिस्से से 34 किलोमीटर दूर पर स्थित है।  यह द्वीप केवल 20 साल पहले ही जल क्षेत्र से बाहर आया है। इस द्वीप पर अभी विदेशी मीडिया को जाने की अनुमति नहीं है। बांग्लादेश के एक फ्रीलांस पत्रकार सालेह नोमान हाल ही में इस द्वीप पर गए थे। उन्होंने बताया कि यहां विकास हो रहा है। हालांकि 2015 में जब पहली बार बांग्लादेश ने रोहिंग्या मुस्लिमों को इस द्वीप पर भेजे जाने का प्रस्ताव रखा था तो अंतर्राष्ट्रीय सहायता एजेंसियों और संयुक्त राष्ट्र ने इसका विरोध किया था।  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बताया है कि उनका प्रशासन इस बारे में अंतिम निर्णय लेने से पहले राष्ट्रसंघ से संपर्क करेगा और किसी भी शरणार्थी को इस द्वीप पर जाने के लिए मजबूर नहीं करेगा।

टैग्स