पाकिस्तान ने मलेशिया से अधिक पाम आयल ख़रीदने की कही बात
https://parstoday.ir/hi/news/world-i83776-पाकिस्तान_ने_मलेशिया_से_अधिक_पाम_आयल_ख़रीदने_की_कही_बात
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस्लामाबाद, क्वालालंपुर से अधिक पाम आयल ख़रीदेगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb ०४, २०२० १७:२६ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान ने मलेशिया से अधिक पाम आयल ख़रीदने की कही बात

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस्लामाबाद, क्वालालंपुर से अधिक पाम आयल ख़रीदेगा।

इमरान ख़ान का कहना है कि भारत से हुई क्षति की भरपाई करने के उद्देश्य से पाकिस्तान, मलेशिया से अधिक पाम आयल ख़रीदेगा।  इसना की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मंगलवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री महातीर मुहम्मद के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलने में कहा कि मलेशिया को भारत से होने वाली क्षमि की भरपाई करने का हम हर संभव प्रयास करेंगे।

इसी बीच मलेशिया के प्रधानमंत्री महातीर मुहम्मद ने भी बताया है कि पाकिस्तान ने कहा है कि वह मलेशिया से अधिक से अधिक पाम आयल ख़रीदेगा ताकि कश्मीर मुद्दे और नागरिक संशोधन क़ानून पर मलेशिया की प्रतिक्रिया से क्वालालंपुर को होने वाली क्षतिपूर्ति हो सके।

ज्ञात रहे कि कश्मीर मुद्दे और नागरिक संशोधन क़ानून पर महातीर मुहम्मद की प्रतिक्रिया से मलेशिया और भारत का व्यापार प्रभावित हुआ है।  भारत ने मलेशिया से पाल आयल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।  मलेशिया पाम आयल का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है।  मलेशिया पाम आयल काउन्सिल का कहना है कि पाकिस्तान ने मलेशिया से पिछले साल 1.1 मिलयन टन पाम आयल ख़रीदा था जबकि भारत ने 4.4 मिलयन टन पाम आयल की ख़रीदारी की थी।