लीबिया पर हथियारों के पाबंदी लगाई जाएः यूनान
(last modified Tue, 18 Feb 2020 08:22:52 GMT )
Feb १८, २०२० १३:५२ Asia/Kolkata
  • लीबिया पर हथियारों के पाबंदी लगाई जाएः यूनान

यूनान ने लीबिया के विरुद्ध हथियारों पर प्रतिबंध लगाने पर तत्परता जताई है।

यूनान के विदेशमंत्री ने एलान किया है कि उनका देश यूरोपीय संघ के फैसले के आधार पर लीबिया के विरुद्ध हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है।  Nikos Dendias निकोस डेंडियास ने सोमवार को यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक में कहा कि उनका देश यूरोपीय संघ के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है।

यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों ने बैठकर करके लीबिया के विरुद्ध हथियारों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय कर लिया है।  उनके इस निर्णय के आधार पर यूरोपीय संघ के देश, मेडिट्रेनियन सागर से किसी भी प्रकार किसी भी प्रकार के हथियारों को लीबिया जाने नहीं देगे।

उल्लेखनीय है कि लीबिया सन 2019 से संकट जारी है जहां पर सत्ता प्राप्त करने के लिए संघर्ष चल रहा है।  सऊदी अरब, यूएई, मिस्र तथा कुछ यूरोपीय देश हफ्तर की सेना का समर्थन कर रहे हैं जबकि तुर्की, फ़ाएज़ सेराज के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थक है।