महातीर मोहम्मद ने प्रधान मंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा
https://parstoday.ir/hi/news/world-i84427-महातीर_मोहम्मद_ने_प्रधान_मंत्री_पद_से_दिया_इस्तीफ़ा
मलेशिया के प्रधान मंत्री महातीर मोहम्मद ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २४, २०२० १२:३८ Asia/Kolkata
  • महातीर मोहम्मद ने प्रधान मंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा

मलेशिया के प्रधान मंत्री महातीर मोहम्मद ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।

न्यूज़ एजेंसी रोयटर्ज़ के मुताबिक़, 95 साल के महातीर मोहम्मद ने अपना इस्तीफ़ा देश के बादशाह को सौंप दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक़, महातीर मोहम्मद की पार्टी इस देश के सत्ताधारी गठबंधन से निकल गयी है।

महातीर मोहम्मद 1981 से 2003 तक मलेशिया के प्रधान मंत्री रहे और मई 2018 में वह मलेशिया के सातवें प्रधान मंत्री के रूप में दूसरी बार नियुक्त हुए थे।(MAQ/N)