मिस्र के पूर्व तानाशाह का निधन
मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक का 91 साल की आयु में निधन हो गया।
मिस्र के सरकारी टेलीवीजन ने एक ब्रेकिंग न्यूज़ में मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की मौत की ख़बर की पुष्टि कर दी।
हुस्नी मुबारक की मौत की ख़बर ऐसी स्थिति में सामने आई है कि उनके परिजनों ने अब तक इस पर चुप्पी साध रखी है और इसकी पुष्टि या खंडन के संबंध में किसी प्रकार का बयान जारी नहीं किया है।
मिस्र के अपदस्थ तानाशाह की मौत के बारे में उनके बेटे अला मुबारक ने भी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है जो सोशल मीडिया पर अपने पिता के स्वास्थ्य से संबंधित ख़बरें देते रहते हैं।
अला मुबारक ने दो दिन पहले एक ट्वीट में कहा था कि उनके पिता आईसीयू में हैं।
हुस्नी मुबारक के फ़ैमली वकील फ़रीद अद्दीब ने पिछले दिन कहा था कि एक आप्रेशन के बाद हुस्नी मुबारक की शारीरिक स्थिति बहुत नाज़ुक हो गयी है।
मिस्र की जनता ने 25 जनवरी 2011 को हुस्नी मुबाकर के 30 वर्षीय तानाशाही शासन का तख़्ता उलट दिया था। (AK)