मोहयुद्दीन यासीन बने मलेशिया के प्रधानमंत्री
Mar ०१, २०२० ११:२३ Asia/Kolkata
मलेशिया के पूर्व गृहमंत्री मोहयुद्दीन ने रविवार को इस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है।
मोहयुद्दीन यासीन ने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपूर के राजमहल में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने मलेशिया के राजा अब्दुल्लाह पाहांग के समक्ष मलेशिया के प्रधानमंत्री की शपथ ली। मोहयुद्दीन ने क़सम खाई है कि वे पूरी दृढ़ता के साथ प्रधानमंत्री पद के दायित्वों का निर्वाह करेंगे।
ज्ञात रहे कि इससे पहले महातीर मुहम्मद ने मलेशिया के प्रधानमंत्री के पद से त्यागपत्र देकर लोगों को चौंका दिया था।
टैग्स