कोरोना की दवा जल्दी तैयार की जाएः जापानी प्रधानमंत्री का आह्वान
https://parstoday.ir/hi/news/world-i85573-कोरोना_की_दवा_जल्दी_तैयार_की_जाएः_जापानी_प्रधानमंत्री_का_आह्वान
जापान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके कोरोना वायरस की दवा तैयार कर ली जाए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar २७, २०२० २०:२० Asia/Kolkata
  • कोरोना की दवा जल्दी तैयार की जाएः जापानी प्रधानमंत्री का आह्वान

जापान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके कोरोना वायरस की दवा तैयार कर ली जाए।

शिन्ज़ोआबे ने गुट-20 की बैठक में संसार की सभी सरकारों से कोरोना का मुक़ाबला करने के लिए एकजुट होने का आह्वान करते हुए इसकी दवा को बहुत ही जल्दी बनाए जाने पर ज़ोर दिया है।  उन्होंने कहा कि संसार के किसी एक देश को नहीं बल्कि सारे देशों को साथ मिलकर कोरोना का मुक़ाबला करना होगा।

जापान के प्रधानमंत्री का कहना था कि जिस प्रकार से हम गंभीरता के साथ कोरोना वायरस का एकजुट होकर मुक़ाबला कर रहे हैं उसी प्रकार से हमें इसकी दवा ढूंढने के भी प्रयास करने होंगे।  जापानी प्रधानमंत्री ने गुट बीस से अनुरोध किया है कि सन 2008 की मंदी की ही भांति वह, इस बार भी विश्व अर्थव्यवस्था का समर्थन करे। 

ज्ञात रहे कि गुट-20 की बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि कोरोना वायरस के दुष्प्रभावों से निबटने के लिए विश्व की अर्थव्यवस्था में 5 खरब डाॅलर इंजेक्ट किये जाएं।