कोरोना के कारण जापान में लगा आपातकाल
https://parstoday.ir/hi/news/world-i86343-कोरोना_के_कारण_जापान_में_लगा_आपातकाल
जापान के प्रधानमंत्री ने इस देश में आपातकाल का ऐलान कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १७, २०२० ०८:३७ Asia/Kolkata
  • कोरोना के कारण जापान में लगा आपातकाल

जापान के प्रधानमंत्री ने इस देश में आपातकाल का ऐलान कर दिया है।

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए ख़तरे के दृष्टिगत जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे ने गुरूवार को इस देश में एमेरजेंसी की घोषणा की है।  जापान में एमेरजेंसी छह मई तक लागू रहेगी।  इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे ने इस देश के सात क्षेत्रों में एक महीने तक एमेरजेंसी का ऐलान किया था।  जापान में एमेनजेंसी के एलान के बाद इस देश की राज्य सरकारें अपने नागरिकों से घरों में बने रहने की अपील कर सकती हैं लेकिन वे इस बारे में किसी प्रकार की सख़्ती नहीं कर सकतीं।

जापान में कोरोना वायरस के बढ़ते ख़तरे के बावजूद वहां पर एमरजेंसी लागू न करने के कारण इस देश को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था।  75 प्रतिशत जापानियों का मानना है कि प्रधानमंत्री ने देश में आपाताल की घोषणा विलंब से की है।  टोक्यो में कोरोना के बढ़ते ख़तरे के दृष्टिगत विशेषज्ञों का मानना है कि इससे जापान की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है।  इसी बीच एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जापान में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए यदि गंभीर क़दम नहीं उठाए गए तो वहां पर बहुत बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती है।  जापान में अबतक केवल उन्ही लोगों की जांच की जा रही थी जिनके भीतर कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते थे।

ज्ञात रहे कि जापान में अबतक 8626 लोग कोरोना से संक्रमित बताए गए हैं जबकि वहां पर कोरोना के कारण 178 लोगों की मौत हो चुकी है।